ताजातरीनराजस्थान

एक सप्ताह बाद वापस रामगढ़ लौटी युवा बाघिन आरवीटी 8 !

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर 1 से बाहर निकलकर कालदां बफर जोन में पहुंची बाघिन आरवीटी 8 गुरुवार तड़के वापिस हाइवे पार कर रामगढ़ लौट आई। बाघिन ने एक सप्ताह तक टनल पार कर कालदां क्षेत्र के जंगलों में जाने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षित कॉरिडोर नहीं मिलने से वह आगे नहीं जा सकी। इस दौरान बाघिन कांटी अस्तोली वन खण्ड में कालदां के निकट पहुँच गई लेकिन बीच में धोक की सघन झाड़ियों व विलायती बम्बूल की वजह से बाघिन को सुरक्षित रास्ता नहीं मिल सका और वह एक सप्ताह बाद वापिस बूंदी शहर के पास जैत सागर व टाइगर हिल इलाके में आ गई है। बाघिन के वापस लौटने पर वन विभाग ने फिर से शहर के आसपास जंगल से सटे इलाके में गश्त तेज कर दी है। (पृथ्वी सिंह राजावत)