ताजातरीनराजस्थान

योग फॉर निरोगी बूंदी’ टीम ने ऐतिहासिक स्थलों पर किया योगाभ्यास

बूंदी.KrishnakantRatgore/ @www.rubarunews.com-एकादश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को योगाभ्यास के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘योग काउंटडाउन एट हेरिटेज’ अभियान जारी है। इस अभियान के तहत आज ‘योग फॉर निरोगी बूंदी’ की टीम ने शहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों – नवलसागर झील, जेतसागर झील और सुखमहल पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप जिले के धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास आयोजित करने के निर्देशानुसार, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान प्रभारी एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह के नेतृत्व में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमला परमार और योग प्रशिक्षकों दीपक गुर्जर, भूपेन्द्र योगी, चांदनी वरयानी, शक्ति तोषनीवाल, सरला कुशवाह, पूजा खत्री, प्रांशु सिंह गहलोत, शिखर पंचौली, अश्विनी शर्मा कूक्की, रविन्द्र गुर्जर और रामलक्ष्मण मीणा सहित 25 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।

डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व से परिचित कराना और उन्हें नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक स्थलों पर योगाभ्यास करने से लोगों को प्रकृति के करीब रहने और शांति का अनुभव करने का भी अवसर मिलता है।

इसके अतिरिक्त, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 30 दिवसीय काउंटडाउन शिविर खेल संकुल में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक योगाभ्यास कर रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ‘योग काउंटडाउन एट हेरिटेज’ अभियान और खेल संकुल में आयोजित योग शिविर, दोनों ही बूंदी के नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।