करणी सेना पर प्रतिबंध लगाने को लेकर यादव समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> करणी सेना ने 22 सितंबर 2021 को छतरपुर में यादव समाज के खिलाफ भद्दी गाली एवं अवध टिप्पणियां कर वीडियो वायरल किया था। उसी को लेकर यादव महासभा भिंड सहित यादव समाज के अन्य संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। यादव महासभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव उर्फ पुनु ने मीडिया से चर्चा करते हुए छतरपुर जिले में करणी सेना के लोगों ने यादव समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां की थी जिससे प्रदेश का समुचित यादव समाज खुद को अपमानित महसूस कर रहा है। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन राजेश्वर यादव ने कहा संविधान में सभी को बराबरी का हक है और संविधान सभी को बराबरी का हक देता है, यादव समाज के लोग बाबासाहेब के संविधान पर पूरा भरोसा रखते हैं ऐसे में करणी सेना को कैसे हक मिल गया कि अन्य समाज पर अनर्गल टिप्पणी करें। यादव समाज ने करणी सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरकर अपना रोष प्रकट किया।
इस संपूर्ण कृत्य को आतंकी कार्यवाही भी कहा जा सकता है यह की करणी सेना के इस कृत्य से यादव समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंची है जिस समाज का देश के स्वाभिमान एवं रक्षा में विशेष योगदान रहा उनके लिए यह कृत्य किसी भी प्रकार उचित एवं सही नहीं है समाज इसकी निंदा करता यह की करणी सेना के इस प्रकार की कार्यवाही से यादव समाज में रोष व्याप्त है इसलिए करणी सेना को तत्काल प्रतिबंधित संगठन घोषित किया जावे तथा उनके नेताओं के खिलाफ ना केवल देशद्रोह का मुकदमा पंजीबद्ध किया जाये। अन्यथा यादव समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगा।
ज्ञापन देने वालों में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन राजेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव मोतीपुरा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवराज यादव जिला उपाध्यक्ष भाजपा कृपाल सिंह यादव प्रवक्ता अखिल भारतीय यादव महासभा विजय वीर यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शेर सिंह यादव पूर्व सरपंच उमरी, गुड्डू यादव सरपंच दीनपुरा, दीवान सिंह यादव अकोड़ा सुदीप यादव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अकोड़ा, श्याम सिंह यादव फौजी, डॉ अश्वनी कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा चिकित्सा मोर्चा, दिनेश यादव, जनवेद यादव उमरी, अनिल यादव, शैलेंद्र यादव गढ़पुरा, मुखिया यादव रूर, सोनवीर यादव उर्फ भालू, सुंदर यादव, भगवान सिंह यादव किटी, जितेंद्र यादव पावई, सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष वीर अहीर निर्माण सेना, बंटू यादव पूर्व सरपंच हरचंदपुरा, अरविंद यादव रूर, सुरेंद्र यादव धरई, मनीष यादव, आकाश यादव, रिंकू यादव कमई, जय वीर यादव जोरी पुरा, राजेश यादव इटावा रोड, प्रवीण यादव दीनपुरा, रवि यादव दीनपूरा, संजय यादव, सोनू यादव कमई, विपिन यादव जवाहरपुरा, संजीव यादव बाजू मोहल्ला आदि 5 सैकड़ों से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया।