राजस्थान

शीतला अष्ठमी पर की शीतला माता की आराधना, ठंडे व्यंजनों से लगाया माता को भोग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बुधवार को शीतलाष्टमी का पूजन उत्साह व श्रद्धा के साथ बून्दी सहित संपूर्ण जिले भर में किया गया। देर रात से ही तिलक चौक स्थित शीतला माता के मंदिर पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो समय गुजरने के साथ निरन्तर बढ़ती गई। जहां शीतला माता को स्नान कराकर विधिवत पूजा अर्चना कर ठंडे व्यंजनों का भोग लगाया और घर परिवार के लिए खुशहाली की कामना की। शीतला पूजन की कहानी सुनकर भजन गीत गाते हुए अपने घरों कां लौटी। शीतला माता के पूजन पश्चात सपरिवार बासोड़ा का प्रसाद ग्रहण किया। बीती मंगलवार रात्रि को महिलाओं ने शीतला माता की प्रार्थना कर उनके प्रसाद के लिए मीठे चावल, कढ़ी पूड़ी, पकौड़ी, पुए जैसे व्यंजन तैयार किए। ऐसे ही पुरानी कोतवाली के सामने शीतला गली में भी महिलाओं की कतारें लगी रही। इसी तरह खोजागेट रोड़ स्थित माता श्री वैष्णोदेवी मन्दिर में रात्रि 2 बजे से ही शीतला माता की पूजा करने के लिए महिलाएं पहुंचने लगी, जो धीरें धीरें बढ़ गयी। भीड़ को देखते हुए एकबारगी पूजा करने में धक्कामुक्की होने लगी। बाद में कतारबद्ध व्यस्थित होकर सीी ने शांति और उत्साह के साथ पूजा अर्चना की।