ताजातरीनराजस्थान

तीन विद्यालयों में वितरित किए ऊनी वस्त्र

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जेसीआई बून्दी ऊर्जा की ओर से तीन विद्यालयों में बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। जेसीआई बून्दी ऊर्जा की मीडिया प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि संस्था ने सर्वप्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में 60 बच्चो को जर्सियो का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। संस्था की अध्यक्षा मेघा नुवाल ने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाध्यापिका दीपा मैडम ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अध्यक्ष मेघा नुवाल, सचिव प्रियंका काल्या मूंदड़ा, पूर्व अध्यक्ष श्वेता भंडारी, ख्याति भंडारी, सिंपल भंडारी, प्रियंका जाजू, अनुपमा जैन, जूनियर जैसी कॉर्डिनेटर अंशुल भंडारी, उमा माहेश्वरी, डॉ. मंजू युगल, विद्यालय के शिक्षक और गोपालपुरा ग्रामवासियो ने भाग लिया।
तत्पश्चात जेसीआई टीम ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीन्ता में 45 बच्चो को जर्सियो का वितरण किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक दोस्त मोहम्मद ने संस्था के सदस्यों और सहयोगकर्ताओ का स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मेघा नुवाल, सचिव प्रियंका काल्या मूंदड़ा, प्रियंका जाजू, नीलम माथुर, उमा माहेश्वरी, डॉ. मंजू युगल आदि सदस्यों ने भाग लिया। वहीं उसके बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुनेटिया में 55 बच्चो को जर्सियो का वितरण किया। जिसमे विद्यालय प्रधानाध्यापक अनूप कुमार जैन ने अध्यक्ष मेघा नुवाल, सचिव प्रियंका काल्या मूंदड़ा, प्रियंका जाजू, उमा माहेश्वरी, डॉ. मंजू युगल का माला पहना कर और तिलक लगाकर स्वागत किया।