महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन Women voter awareness rally organized
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्ग दर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 मे नैतिक मतदान एवं मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप गतिविधि अन्तर्गत आज महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा महिला मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ श्री रामतलाई हनुमान मंदिर से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके पूर्व नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई। टोडी बाजार तक आयोजित रैली के समापन अवसर पर श्री गुर्जर द्वारा रैली में मौजूद महिलाओं, अधिकारी, कर्मचारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्वीप प्रभारी जिला ंपचायत राज कुमार पाराशर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता की दिशा में महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन श्री रामतलाई हनुमान मंदिर से मैन बाजार होते हुए टोडी गणेश बाजार तक किया गया।
महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन Women voter awareness rally organized
रैली के दौरान महिलाओ को अपने मताधिकार का उपयोग विधानसभा चुनाव 2023 मे करना है। मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। हमे वोट डालने जाना है अपना कर्तव्य निभाना है, जेसे स्लोगन की तख्ती हाथ मे लिए महिलाओ द्वारा नैतिक मतदान का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास ओ.पी. पाण्डेय, सहायक संचालक रिशु सुमन, सोहन कृष्ण मुद्गल, गिर्राज मीणा, एनआरएलएम, ओपी शर्मा प्राध्यापक एवं सहायक नोडल स्वीप श्रीमती सारिका पाटीदार, श्रीमती राजेश शर्मा जिला पंचायत राघवेन्द्र त्यागी खादी ग्रामोद्योग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग के कर्मचारी तथा एनआर एल एम की स्वसहायता समूह से जुडी महिलाएं, एनएसएस एवं एनसीसी की छात्राओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।