मध्य प्रदेश

महिला अपराध शाखा ने पति-पत्नी में करायी सुलह, फूलमाला पहनाकर पहुंचा घर

भिण्ड.ShashiKantGoyak/ @www.rubarunewsworld.com>> जिले की महिला अपराध शाखा द्वारा शुक्रवार को एक दंपत्ति के मध्य काफी लंबे समय से चल रहे घरेलू विवाद को सुलझाने में सराहनीय कार्य किया गया। उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा एवं उनकी टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी गई एवं उनको पुष्पहार पहनाकर घर के लिए खुशी-खुशी विदा किया गया। आवेदक कीर्ति पत्नी संजू बघेल निवासी ग्राम नीचे का पुरा थाना नदीगांव एवं अनावेदक संजू सिंह बघेल निवासी ग्राम कुमरौआ रोड भीमनगर का लंबे अंतराल से चल रहा था। घरेलू विवाद पर से आपसी समझौता कराया गया। जो पति-पत्नी के घरेलू छोटे-छोटे विवादों के कारण काफी समय से अलग रह रहे थे जिसमें शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुना एवं भावी जीवन के भले बुरे का ज्ञान कराया एवं परामर्श दिया।

परामर्श उपरांत दोनों पक्ष पुरानी सभी बातों को भूलकर फिर से एक साथ रहने को तैयार हुए और आवेदिका हंसी खुशी अपने पति के घर जाने के लिए तैयार हुई और एक दूसरे को फूलमाला पहना कर मिठाई खिलाकर बेहतर जीवन जीने की कसमें खाई। पुलिस अधीक्षक भिंड मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा के निर्देशन में इस कार्य में सराहनीय भूमिका निभाते हुए उपनिरीक्षक रत्ना जैन, सउनि मिथिलेश भदौरिया, महिला आरक्षक नीरज पोर्सिया, महिला आरक्षक कल्पना जयंत, आरक्षक उदय भान सिंह द्वारा आवेदक एवं अनावेदकगणों को समझाया गया, जिससे वे हंसी खुशी एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए।