ताजातरीनराजस्थान

स्व. मनीष की मां के साथ महिलाओं ने दिया जिला कलेक्ट्रेट पर धरना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए न्याय के लिये आवाज उठायी शुक्रवार को 10 वे दिन मृतक शिक्षक मनीष  की मां गायत्री बाई के साथ संतोष,,गायत्री, काली, द्वारिका,मनभर, गीता, शांति, पूजा,निर्मला,सुशीला आदि महिलाएं धरने पर रही।
नियमित धरने पर बूंदी पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि पूर्व सरपंच सत्यनारायण मीणा ,लेखराज मीणा, सरपंच राधेश्याम मीणा,मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मीणा मीणा ,सरपंच सुरेश मीणा, एडवोकेट हेमराज मीणा,पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा, सरपंच राम कैलाश नागर,परशुराम, अंबेडकर  कल्याण परिषद अध्यक्ष हरिप्रसाद कांवरिया, समाजसेवी ओमप्रकाश बैरागी, शिवराज गुर्जर, एडवोकेट देवराज मीणा, सरपंच रामस्वरूप मीणा राकेश मीणा आमली, राधेश्याम, धन्ना लाल मीणा, सुरेश मीणा, मनोज मीणा अजय भारती, सुरेंद्र मेघवाल, शोभामल मीणा, प्रभुलाल, गुलजार खान आदि सर्व समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये।
प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं
दिवंगत शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड के मामले की जांच और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरने को शुक्रवार को 10 दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से  वार्ता की कोई पहल नहीं की गई है। 10 दिन में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरने पर वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है।
तेज हो सकता है आंदोलन
मनीष मीणा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए 10 दिन के धरने के बावजूद स्थिति जस की तस है। ऐसी स्थिति में धरना दे रहे हैं मीणा समाज के साथ सर्व समाज स के प्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो  आंदोलन तेज हो सकता है।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com