शिक्षकों की इच्छा शक्ति को भामाशाह का साथ मिला तो बदल गई विद्यालय की सूरत
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षकों की इच्छा शक्ति हो और यदि भामाशाहों का सहयोग मिले तो शिक्षा के मंदिरों की तस्वीर बदल सकती है। इसका जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है रानपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने। वर्षों से समस्याओं और अभावों से जूझते इस विद्यालय में अब पर्याप्त सुसज्जित भवन और सुविधाएं उपलब्ध है। यह काया पलट हो सकी शिक्षकों की इच्छाशक्ति, समर्पण और भामाशाहों के सहयोग से। रानपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत 75 लाख रुपए लागत से चार कक्षा कक्षों और बरामदे का निर्माण भामाशाह शिव समूह द्वारा स्व. मुरलीधर साबू की स्मृति में कराया गया जिसका उद्घाटन गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा का परिदृश्य अब बदल चुका है।अब वह समय नहीं जब निजी विद्यालय बाजी मारते थे। अब सरकारी विद्यालय अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक सर्वे के अनुसार भारत में राजस्थान शिक्षा में तीसरे स्थान पर है। हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान सबसे आगे रहे। उन्होंने कहा कि कोटा में 265 विद्यालयों में बोर्ड का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। इनमें 153 विद्यालय सरकारी हैं जबकि निजी विद्यालय 112 हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम और भी चौंकाने वाले होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान भी किया।
भामाशाह परिवार का सम्मान और सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस उद्योग समूह द्वारा आसपास के अन्य विद्यालयों में भी लगभग सवा करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं और शिक्षा में सहयोग के लिए परिवार हमेशा तत्पर रहा है।
भामाशाह शिव ग्रुप के अध्यक्ष विष्णु कुमार साबू ने कहा कि शिक्षा के विकास से ही समाज और देश का विकास होगा और देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के विषय में बताते कहा कि राज्य सरकार द्वारा दो बार भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री द्वारा विज्ञान विषय खोलने की घोषणा के साथ ही उन्होंने दो लैब बनवाने की भी सहमति दी।
समारोह में सत्य प्रकाश साबू,बजरंग साबू एवं परिवार के अन्य सदस्य, प्रकाश जैन दीपपुरा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संस्था प्रधान रूपेश कुमार सिंह ने विद्यालय की पूर्व स्थिति और भामाशाह के सहयोग से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताते हुए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मांग रखी कि उच्च माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों को विज्ञान विषय पढ़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। विज्ञान विषय में रुचि रखने वालों वाले विद्यार्थियों को 20- 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस पर शिक्षा मंत्री ने विज्ञान विषय की खोलने की घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सम्मान किया।विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, संयुक्त निदेशक तेजकंवर सहित शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।