ताजातरीनराजस्थान

सीएमओ को ही गलत रिपोर्ट भेज दी औरों का क्या होता होगा- चर्मेश शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-तलवास अग्निकांड में पीड़ित परिवार को मुआवजे के  संदर्भ में बूंदी जिला प्रशासन द्वारा  मुख्यमंत्री कार्यालय को गलत रिपोर्ट भेजने  और अभी तक बूंदी निवासी पीड़ित  परिवार को मुआवजा नहीं  मिलने को राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताया है। शर्मा ने कहा है कि गुरुकुल में अध्ययनरत छात्र स्व.रितेश शर्मा के परिवार को सप्ताह भर में मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया तो इस मामले में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।
दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग 
शर्मा ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर गुरुकुल के छात्र स्व.रितेश शर्मा के पिता लोकेश शर्मा के पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को गलत जवाब भेजने के दोषी प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट भेजना दुर्भाग्यपूर्ण

इस मामले में राजस्थान बीज निगम पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बूंदी जिला प्रशासन के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री को ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के सफलता पूर्वक भुगतान  की गलत रिपोर्ट भेज दी गयी है। शर्मा इस बात पर सवाल उठाया कि जब जिला कलेक्टर कार्यालय के द्वारा मुख्यमंत्री को ही गलत रिपोर्ट भेजी जा रही है तो औरों का क्या होता होगा !
जवाबदेही सुनिश्चित की जाए

शर्मा ने कहा कि यह बहुत गंभीर लापरवाही है कि पीड़ित परिवार के खाते में आज तक एक रुपये का भी भुगतान नहीं हुआ और जिला प्रशासन के द्वारा 10 अप्रैल 2025 को ही मुख्यमंत्री कार्यालय को सफलतापूर्वक भुगतान करने की गलत रिपोर्ट भेज दी गयी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिये।