नारी की सुरक्षा का हम सबको ध्यान रखना है- श्रीमती मीना गुप्ता
ग्राम खदरावनी, बिलौनी व नौनेर में महिला सभा व विशेष ग्रामसभा सम्पन्न
सुरक्षा गान को अधिक से अधिक प्रसारित करें: रामजीशरण राय
बेटियों व महिलाओं पर होने वाली हिंसा की आवाज उठाने की सामूहिक शपथ दिलाई व महिला सुरक्षा गान सुनाया गया
दतिया @rubarunews.com>>>>>>> मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देशन में प्रदेश में नारियाँ अपने आप को सुरक्षित महसूस करें हम सबको मिलकर ऐसा वातावरण निर्मित करना है उद्देश्य की प्रतिपूर्ति करने हेतु ग्रामीणों को महिला सुरक्षा गान सुनाकर उन्हें शपथ दिलाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग व पुलिस विभाग के मार्गदर्शन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा तथा शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का संचालन किया जा रहा है।
श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम में ग्राम खदरावनी, विलौनी व नौनेर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत संचालित जागरूकता अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग व निर्देशन में संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में *बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ महिला सभा व विशेष ग्रामसभाओं* का आयोजन किया गया। आयोजित महिला सभा में मुख्यअतिथि श्रीमती मीना गुप्ता (पर्यवेक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग) ने संबोधित करते हुए उपस्थित जन सामान्य से अपने आसपास ऐसा वातावरण निर्मित करने की अपील की जिसमें नारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने जैंडर भेद को समाप्त करने के प्रयासों में सहभागी बनने की अपील की।
स्वदेश संस्था के संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय ने बेटियों को पराया धन मानना व बोझ मानने को बंद करने व महिला सुरक्षा गान को अधिक से अधिक प्रसारित करने की अपील की। प्रगति सोसायटी के सचिव राजपाल सिंह परमार ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की जानकारी देते हुए महिलाओं पर होने वाली हिंसा की सूचना तुरंत महिला हेल्पलाइन 1090 देने की बात कही।
श्रीमती कमलेश पांडेय ने लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी। श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने बेटियों के साथ होने वाली हिंसा को कभी न छुपाने का आव्हान किया। अर्चना यादव आशा सहयोगिनी ने बेटियों व महिलाओं पर होने वाली हिंसा की आवाज उठाने की सामूहिक शपथ दिलाई।
अभियान सहयोगी व डीसीआरएफ़ सदस्य बलवीर पाँचाल ने अभियान के उद्देश्य व कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। श्रीमती कमला कोरी ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। अभियान दल सदस्य सरल तलरेजा व आयुष राय ने बालिका शिक्षा के महत्व स्पष्ट करते हुए बताया कि शिक्षित बेटी भावी पीढियों को शिक्षित करने में महती भूमिका निभाती है।
समाजसेवी व पीएलव्ही पीयूष राय ने पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए गुड टच व बैड टच व चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी दी। पीएलव्ही सुबोध शर्मा ने लाडो अभियान व बाल विवाह के दुष्मारिणामों की जानकारी दी। अभय दाँगी ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में व्यापक जानकारी दी। साथ ही महिला सभा में उपस्थित महिलाओं व किशोरी बालिकाओं व पुरुषों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते कुछ प्रश्नों को आयोजक समूह के समक्ष रखे गए। जिनका सहज व सरल ढंग से अतिथि व स्रोत व्यक्तियों ने समाधान किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में हीरादेवी सोनी, शिवानी साहू, हेमा, पिंकी, काजल केवट, प्रेम कुमारी परिहार, भावना कोरी, कमलेश कोरी सहित ग्रामीण महिला, पुरुष व बच्चों ने सहभागिता की। अभय दाँगी, राजीव श्रीवास्तव, उदय दाँगी, शिवम बघेल, उमेश पाल, दीक्षा लिटौरिया, प्रीति वर्मा आदि सम्मिलित रहे। आभार व्यक्त सरल तलरेजा ने किया। उक्त जानकारी अभियान प्रभारी बलवीर पाँचाल ने दी।