ताजातरीनराजस्थान

2 दिन जलापूर्ति रहेगी बाधित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-चम्बल बूंदी परियोजना से लाभान्वित शहर की न्यू कॉलोनी में सीवरेज की लाईनों से गन्दे पानी के निजात के लिये पुरानी पाईप लाईनों को बन्द कर अमृत योजना के अंतर्गत डाली गई पाईप लाईनों को चालू करने का कार्य प्रगति पर है।
अधिशाषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग केसी गोयल ने बताया कि न्यू कॉलोनी की कुछ गलियों में आगामी 2 दिन तक जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। आमजन से अपील है कि पानी का पर्याप्त संग्रहण रखें व पानी का मितव्ययिता उपयोग करें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com