चंबल नहर में बढा पानी, 3653 क्यूसेक हुई मात्रा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कोटा बैराज से निकली दाहिनी मुख्य चंबल नहर में पानी की मात्रा बढ गई है। सुबह 10 बजे राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पार्वती एक्वाडेक्ट पर पानी की मात्रा 3653 क्यूसेक मापी गई। नहर में पानी का गेज 8 फिट के लगभग चल रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान क्षेत्र में चंबल नहर के मेंटीनेंस के चलते पिछले दो दिन पानी की मात्रा कम हो गई थी, मेटीनेंस कार्य पूर्ण होने के बाद अब पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है।
ज्ञात रहे कि चंबल नहर प्रणाली से श्योपुर, मुरैना व भिण्ड जिले के अंतर्गत 3 लाख 62 हजार 100 हैक्टेयर में सिंचाई होती है। श्योपुर जिले में इस नहर से 49 हजार हेक्टयर भूमि सिंचित होती है, इस नहर का संचालन रबी सीजन में नवंबर से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक होता है।