जल ही जीवन है,को लेकर हुआ समूह चर्चा का आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर की खाई गली, मोरड़ी पाड़ा,वार्ड नंबर 11 में लक्षित समूह चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर परियोजना के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कैप -आरयूआईडीपी के सचिन मुदगल ने नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि नई पाइपलाइन से पानी पर्याप्त एवं पूर्ण दबाव से मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ही पेयजल का उपयोग करें और पानी की एक-एक बूंद बचाएं। जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है,ऐसे में पानी का जरूरत के अनुसार उपयोग करना चाहिए। पेयजल के पानी से बाग बगीचों की सिंचाई ना करें और अनावश्यक रूप से गाड़ियां इत्यादि नहीं धोंए।
सोशल सैफगार्ड नरेश महावर ने ड्रैनेज कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्लास्टिक की पॉलिथीन का इस्तेमाल नही करें और अपने आस-पास साफ सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखें। घरों से निकलने वाले कचरे को इधर उधर नहीं डालें। इस दौरान शिकायत अथवा सुझाव के संबंध में टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वार्ड पार्षद अनवर खान ने भी आमजन से पानी बचाने की अपील की।