मीणा समाज के मत्स्य भगवान मंदिर में वाटर कूलर का लोकार्पण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्रामीण छात्र संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर ग्रामीण छात्र संगठन की ओर से शुक्रवार सांय अखिल भारतीय मीणा समाज मंदिर पर महेंद्र मीणा की स्मृति में वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया।और श्रदांजलि सभा मे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
*फीता काटकर वाटर कूलर का लोकार्पण*
मत्स्य भगवान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा लाडपुर ,पीसीसी महासचिव शिव प्रसाद मीणा , मीणा समाज पुर्व अध्यक्ष मनोज मीणा , राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,शारीरिक शिक्षक रामसहाय मीणा व कैलाश मीणा ने वाटर कूलर का फीता काटकर लोकार्पण किया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच शांतिलाल मीणा , ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मीणा,मीणा समाज के जिला महासचिव रामस्वरूप मीणा,एडवोकेट देवराज मीणा,मंडल अध्यक्ष राकेश मीणा आमली ,चेतन शर्मा ,लेखराज मीणा ,विनोद मीणा , नीरज मीणा ,सुरेश मेहरामपुरा , आशु मीणा , परमानन्द मीणा,विकास मोरजाल,धर्मराज मीणा ,धोलुलाल मीणा, राज मीणा,अनिकेत मीणा ,अनिल नंदपुरा,राजू मीणा,उदय मीणा, अशोक मीणा ,गोपाल मीणा , रामस्वरूप मीणा,देवराज मीणा , अजय भारतीय,आजाद मीणा, दीपक मीणा , सत्तू मीणा , मनीष मीणा , प्रदीप मीणा ,मनोज कर्जुना ,सुरेश कंवरपुरा ,दिनेश मेहरामपुरा आदि उपस्थित रहे।
*महेंद्र मीणा के व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करे*
मत्स्य भगवान मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा लाड़पुर ने कहा कि महेंद्र मीणा सबकी मदद के लिए तैयार रहते थे और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिये। पीसीसी महासचिव शिवप्रसाद मीणा ने कहा कि महेंद्र मीणा सभी को जोड़कर रखते थे।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि महेंद्र मीणा लोकप्रिय छात्र नेता थे। मीणा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मीणा ने कहा कि उन्हें महेंद्र मीणा सदैव अपने छोटे भाई के रूप में याद आते रहेंगे। ग्रामीण छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
*वृद्धाश्रम में फल वितरित किये*
इससे पूर्व ग्रामीण छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा और पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मीणा के नेतृत्व में नैनवा रोड पर गोवंश को हरा चारा डाला गया और वृद्ध आश्रम में फल वितरित किये।