क्राइममध्य प्रदेश

शासकीय एमजेएस कॉलेज में स्वयंसेवकों ने स्वर कोकिला लता दीदी को स्वर श्रद्धांजलि अर्पित की

भिण्ड। शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरए शर्मा के साथ स्वयंसेवकों ने स्वर कोकिला लता दीदी को स्वर श्रद्धांजलि अर्पित की शर्मा ने बताया कि लता दीदी जैसी शख्सियत अब पैदा नहीं होगी स्वयं सेवकों ने लता दीदी के स्वरों के साथ रैली निकालते हुए लगातार वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरव सिंह खंडेलवाल द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी। और रैली में लता दीदी का गाया हुआ, मेरे वतन के लोगों, गीत सामूहिक रूप से सभी के द्वारा गाया जा रहा था। इसके बाद सरस्वती के समक्ष स्वर की देवी लता दीदी को श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात पुन: लौटकर लता दीदी के गाए गीतों के द्वारा स्वरांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संजयसिंह जिला समनबयक अधिकारी आंनद विभाग ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विश्व में एकमात्र गायिका के रूप में लता दीदी जिन्होंने विविध भाषा में रिकॉर्ड तोड़ संगीत दिया एवं उनका नाम शताब्दियों तक लिया जाता रहेगा स्वरांजलि देने में सोमेश हरिऔध, उन्नति शर्मा, अंजली तोमर, रानू चौधरी, पल्लवी शिवहरे, मनमोहन, प्रियंका राजावत, संतोष और अंत में वर्षा चौधरी ने स्वरांजलि के माध्यम से लता दीदी की आत्मा को नमन किया।