टीकाकरण महाअभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने किया सहयोग
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर उत्कृष्ट विद्यालय के एनएसएस वालंटियर्स ने टीकाकरण महा अभियान -2 के दौरान व्यापार मंडल धर्मशाला केंद्र पर पहुंचकर प्रात: 9 बजे से पूरे समय तक टीकाकरण व्यवस्थाओं में सहयोग किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने अपने उद्वोधन में युवा, बुजुर्ग तथा महिलाओं सभी से टीका लगवाने की अपील की और कहा कि प्रदेश और राष्ट्र की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए सभी का टीकाकरण होना जरूरी है। युवा वर्ग इस महाअभियान में स्वयं बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी करे तथा अन्य लोगो को प्रेरित करे तभी हम अपने जिले के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। विधायक श्री कुशवाह द्वारा उपस्थित सभी लोगों को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाने हेतु संकल्प दिलवाया और कहा कि महामारी से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है।इसके दोनो डोज लगवाएं और डबल सुरक्षा पाएं। यह टीका पूर्णत: सुरक्षित,असरकारी और हानि रहित है। इस दौरान जिलाधीश डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसडीएम यू एस सिकरवार, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल,डॉ देवेश शर्मा, डॉ शरद जैन, सीएमओ सुरेंद्र शर्मा, एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर, पत्रकार बंधु हितग्राही एवम वॉलंटियर्स उपस्थित थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेश शर्मा, डॉ शरद कुमार जैन के निर्देशन एवम एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने महिला एवं पुरुषों की अलग अलग लाइन लगाकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा करवाया तथा जो लोग मास्क पहनकर नही आए थे, उन्हें मास्क वितरित कर लगवाए। वालंटियर्स ने लोगों को टीका लगवाने हेतु समझाया, प्रेरित किया। उनकी समस्याओं का समाधान किया।रजिस्ट्रेशन काउंटर और प्रवेश द्वार पर भी स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाएं संभाली।सभी को पर्ची देखकर एक एक करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अंदर जाने दिया। इस टीकाकरण कार्य में स्वयं सेवक शाहरुख खान, हरेंद्र गौतम, रानू चौधरी, प्रियंका बघेल, स्वप्निल शर्मा, साक्षी राजावत, खुशी जैन, निकिता श्रीवास, पूजा शर्मा, आर्यन बोहरे, सौरभ, अभय भदौरिया, प्रिंस चौहान, आदित्य जादौन, लल्लन वर्मा ने उपस्थित रहकर सहयोग किया और संदेश दिया आएं हम सब मिलकर, टीकाकरण अभियान सफल बनाएं।