मध्य प्रदेश

महाअभियान में दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा आज

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों में दो दिवसीय वेक्सीनेशन महाअभियान में बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगाया गया । इस अभियान में जिले को 2 दिन के अंदर 57000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए हर ब्लाक में सेंटर पर वैक्सीन 2 दिन पहले ही पहुंचा दी गई। अधिकांश वैक्सीन सेंटरों पर अपेक्षाकृत लोगों की संख्या कम दिखी। शहर के जिला अस्पताल में लोग धीरे धीरे आ रहे थे एक बाद में 10 से 15 ही लोगों की खड़े हुए थे इसी तरह के हालात आरटीओ ऑफिस के पास बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर देखे। यहां पर भी वैक्सीनेशन चल रहा था। सबसे खास बात यह है इन सेंटर पर व्यक्ति लगाने से पहले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जा रहा था बीपी और शुगर के मरीजों को वैक्सीन बिना जांच ही लगाई जा रही थी हालांकि हर मरीज अपनी बारी आने का इंतजार में 15 से 30 मिनट तक रोक रहा था कई सेंटरों पर मरीजों को बैठने की व्यवस्था ना होने पर वैक्सीन लगवाने के बाद जा रहे थे। इन सेंटरों पर लोगों खड़े होने के लिए छायादार स्थान, पीने के लिए पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी।