ग्रामीणों ने देहाती भाषा में समझा पैसा कानून Villagers understood money law in rustic language
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कराहल मैं पैसा कानून लागू होने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज सोमवार को आवदा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धावा में ग्राम सभा का आयोजन कर पेसा एक्ट की जानकारी प्रदान की गई।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई ने ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि ग्रामसभा को मजबूत करने के लिए पेसा कानून के तहत अधिकार प्रदान किये गये है। ग्रामसभा एवं उसके अंतर्गत गठित समिति के सदस्य जिम्मेदारी से अपना काम करें, ऐसी उनके द्वारा अपेक्षा भी की गई।
ग्रामीणों ने देहाती भाषा में समझा पैसा कानून Villagers understood money law in rustic language
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 नवंबर से प्रदेश में जनजातीय विकासखण्ड क्षेत्र में पेसा कानून लागू किया गया है। जिसमें ग्रामीणों को कई प्रकार के निर्णय लेने के अधिकार प्रदान किये गये है। उन्होने कहा कि गांव के लोगों छोटे-मोटे विवादों का निराकरण आपसी सहमति से ग्रामसभा में कर सकेगे। पेसा एक्ट के तहत गठित होने वाली ग्रामसभा में विभिन्न प्रकार की समितियां बनेगी। जिसमें से एक शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन भी किया जायेगा। इस समिति के गठन की सूचना संबंधित ग्रामसभा द्वारा क्षेत्र के थानें को प्रदान की जायेगी। संबंधित क्षेत्र के थाने में किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होती है तो पुलिस द्वारा इसकी सूचना ग्रामसभा को प्रदान की जायेगी।
मास्टर ट्रेनर गिर्राज पालीवाल ने देहाती भाषा में मनोरंजक तरीके से उपस्थित लोगों को पैसा कानून के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया ग्राम सभा में उपस्थित बच्चों महिला एवं पुरुषों से पेसा कानून से जुड़े प्रश्न भी किए गए उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर ठंड से बचाव के लिए प्रत्येक परिवार को कंबल प्रदान किए गए।
ग्राम सभा में एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरस नरेश राजावत, थाना प्रभारी आवदा संदीप यादव, पंचायत इस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह तोमर के अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।