ताजातरीनराजस्थान

मनीष मीणा हत्याकांड को लेकर गोपाल निवास के ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठे

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर रविवार को गोपाल निवास के ग्रामीणों ने मीणा समाज के संरक्षक पूर्व प्रधान जयकिशन मीणा के नेतृत्व में क्रमिक अनशन पर बैठे। वही धरना रविवार को 26 वे दिन भी जारी रहा।
लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन भेजकर की मांग
अखिल भारतीय श्री मीणा विकास समिति के द्वारा रविवार को लोकसभा अध्यक्ष व कोटा बूंदी क्षेत्र के सांसद ओम बिरला को ज्ञापन भेज कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग रखी। मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा की ओर से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पीड़ित परिवार की मदद के लिये आगे आना चाहिये। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि मनीष मीणा पीड़ित परिवार की आजीविका का इकलौता सहारा था और परिवार को राज्य सरकार की ओर से  आर्थिक सहायता दिलवायी जानी चाहिये।साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मीणा समाज की ओर से ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया की बूंदी जिला कलेक्ट्रेट मीणा समाज की ओर से सर्व समाज के सहयोग से पिछले  25 दिन से धरना दिया जा रहा है लेकिन अभी तक राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धरने पर आकर नहीं मिला है और न ही सरकार की ओर से कोई कार्यवाही की जा रही है। मेरा समाज की ओर भेज गया पान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा गया है कि विवश होकर मीणा समाज को सर्व समाज के सहयोग के साथ 6 फरवरी से आमना अनशन पर बैठना पड़ रहा है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी। मीणा समाज ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से पीड़ित मनीष मीणा के परिवार की मदद करने का आग्रह किया है।
ये क्रमिक अनशन पर रहे
रविवार को मीणा समाज के संरक्षक पूर्व प्रधान जयकिशन मीणा हंसराज मीणा, गोलू मीणा, घासीलाल मीणा, रामराज मीणा, रामविलास मीणा, नंदराज मीणा,एडवोकेट देवराज मीणा, राजीव मीना,नीरज मीना, सोहनलाल मीणा,बनवारी लाल क्रमिक अनशन पर रहे।
धरने पर ये सम्मिलित हुये
वहीं रविवार को जिला कलेक्ट्रेट धरने पर मीणा समाज संरक्षक आनंदीलाल मीणा राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, एडवोकेट हेमराज मीणा, सरपंच सुरेश मीणा,उपसरपंच  मदनलाल गुर्जर,पूर्व  सरपंच चेतराम मीणा,ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, पन्नालाल मीणा करजूना,एडवोकेट राकेश वर्मा, कन्हैयालाल मीणा,विनोद मीणा, दिनेश मीणा ,सोजीलाल मीणा,लेखराज मीणा, ब्रजसुंदर मीणा, गोपाललाल मीणा ,गिरधारी मीणा, गिर्राज मीणा, हनुमान मीणा, हीरालाल,पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मीणा ,जमीतपुरा सरपंच बाबुद्दिन,यूथ शाह समाज प्रदेशाध्यक्ष सरफुद्दीन शाह,गफ्फार भाई,इंसाफ अली,शंकरलाल मीणा, रामप्रसाद मीणा, राजस्थान यूथ आइकन युधिष्ठिर मीणा, लोकेश मीणा बहादुरपुर, हुकुमचंद कुमारिया धन्नालाल, सोहनलाल, वार्ड पार्षद के पाटन उमेश मीणा, खुशीराम मीणा गिर्राज मीणा भीमगंज, दौलत मीणा,भंवरलाल मीणा आदि सम्मिलित हुये।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com