ताजातरीनराजस्थान

सब्जी विक्रेताओं ने दुकान आवंटन के लिये जुलूस निकालकर नगरपरिषद का घेराव किया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बहादुर सिंह सर्किल पेचग्राउंड में वर्षों से सब्जी बेचकर अपने परिवार पाल रहे सब्जी विक्रेताओं को दुकानों के आवंटन की मांग को लेकर सोमवार  सैकड़ो सब्जी विक्रेताओं ने बहादुर सिंह सर्किल से नारेबाजी के साथ कुंभा स्टेडियम नगर परिषद तक पार्षद देवराज गोचर के नेतृत्व में जुलूस निकाला और नगर परिषद का घेराव करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया।
पुलिस से नोकझोक के बाद सभापति व आयुक्त को बाहर आना पड़ा
प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद भवन के मुख्य द्वार के बाहर  आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच भीतर घुसने को लेकर धक्कामुक्की व तनावपूर्ण स्थिति बन गयी। प्रदर्शनकारियों ने गरीब शब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन करो, गरीबों का उनका अधिकार दो के जमकर नारे लगाये। और नगर परिषद भवन के बाहर थालियां  बजाकर रघुपति राघव राजा राम की रामधुनी के साथ प्रदर्शन किया।कई प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार को धकेलने लगे और ऊपर चढ़ने लगे।पुलिस को इन्हें रोकने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तनावपूर्ण माहौल में नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल व आयुक्त धर्मेंद्र मीणा स्वयं नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पहुंचे और उसके बाद द्वार खोल दिया गया और सभी प्रदर्शनकारी नगर परिषद भवन में घुस गये।
सभापति कक्षा में पुलिस सुरक्षा में वार्ता
प्रदर्शन के बाद नगर परिषद सभापति कक्षा में पुलिस सुरक्षा में नगर परिषद प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच में वार्ता हुयी। वार्ता में सभापति सरोज अग्रवाल,आयुक्त धर्मेंद्र कुमार मीणा, आंदोलनकारियों की ओर से पार्षद देवराज गोचर,उप सभापति लटूर भाई, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,पार्षद  संदीप देवगन,प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान,पार्षद प्रतिनिधि महेश शर्मा झंडु, कन्हैयालाल बैरवा,पूर्व सहवरित पार्षद राजीवलोचन गौतम,भैरूलाल महावर,सतीश तंबोली,युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जितेंद्र शर्मा,डीसीसी प्रवक्ता प्रेमशंकर बैरवा,शब्जी विक्रेता राजेश सैनी,आकाश कुमावत,राधेश्याम नागर, लालचंद सैनी,देवलाल सैनी,रामलाल सैनी,दिलीप चांदवानी आदि सम्मिलित हुये। जिसमें आंदोलनकारियों की ओर से पार्षद देवराज गोचर ने आगामी 6 जुलाई से पेचग्राउंड व्यवसायिक नीलामी प्रक्रिया से पहले गरीब सब्जी विक्रेताओं को भूमि आवंटित करने की मांग रखी और आमरण अनशन के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि यह सैकड़ो परिवारों की रोजी रोटी का सवाल है।गरीब शब्जी विक्रेताओं को उनका हक मिलना चाहिये। कुछ देर सभापति कक्षा में माहौल गर्मा गया लेकिन बाद में आंदोलनकारियों के मुद्दों पर सहमति बन गयी।
आवंटन को लेकर लिखित समझौता
 बहादुर सिंह सर्किल पेचग्राउंड में सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन को लेकर आंदोलनकारी और नगर परिषद प्रशासन के बीच में लिखित समझौता हुआ। जिसमें तय किया गया कि आगामी 5अगस्त को सब्जी विक्रेताओं को दुकानों का आवंटन कर दिया जायेगा और उसके बाद ही आगे की व्यावसायिक नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए आगामी दो दिवस में पेचग्राउंड भूमि पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।आवंटन के साथ सभी शब्जी  विक्रेताओं के लिये टीनशेड व थड़े निर्माण की निविदा निकाली जायेगी।सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि वे स्वयं गरीब शब्जी विक्रेताओं को आंवटन के पक्ष में है।और पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने भी शब्जी विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा करने के निर्देश दिये है।
नगर परिषद ने गठित की 14 सदस्यीय कमेटी
नगर परिषद प्रशासन और आंदोलनकारी के बीच वार्ता के बाद सिंह बहादुर सिंह सर्किल पेचग्राउंड दुकान आवंटन के लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से 14 सदस्य समिति गठित की गयी है। जिसमें नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, उपसभापति लटूर भाई, आयुक्त धर्मेंद्र कुमार मीणा, राजस्व अधिकारी, सहायक अभियंता,वरिष्ठ प्रारूपकार, आंदोलनकारियों की ओर से पार्षद देवराज गोचर,संदीप देवगन,प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,साबिर खान,सब्जी विक्रेता राजेश सैनी, लालचंद सैनी,आकाश कुमावत, हीरालाल सैनी सम्मिलित है। समिति 5 अगस्त तक बहादुर सिंह सर्किल पेचग्राउंड में सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन का कार्य संपादित करेगी और दुकान आवंटन के कार्य के संपादन के बाद ही व्यवसायिक नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि नगर परिषद ने अभी हमारी मांगे मान ली है।लेकिन 5 अगस्त आवंटन नहीं हुआ तो आन्दोलन को तैयार है।