मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीसी आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की अध्यक्षता में वीडियो काफ्रेसिंग आयोजित कर संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न जिलो के कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहें। एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा कलेक्टर्स के साथ वीडियो काफेसिंग के माध्यम से बैठक कर विधानसभा निर्वाचन-2023 के अनुभव एवं सुझावो पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा वीसी के माध्यम से श्योपुर जिले में संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान करते हुए सुझाव दिये गये।