शासन एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न महिला केन्द्रित योजनाओं एवं कानूनों का क्रियान्वयन किया जा रहा है- अरविन्द उपाध्याय
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>> मिशन शक्ति अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के नवम सप्तााह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला एवं जिले की समस्त परियोजनाओं में विभाग के द्वारा संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवम सप्ताह में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत लैंगिक संवेदनशील न्याय विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न महिला केन्द्रित योजनाओं के हितग्राहियों एवं बाल संरक्षण समितियों के महिला सदस्य, शौर्यादल के सदस्यों सहित पुलिस एवं अन्य प्रतिभागियों को जिला बाल सरंक्षण ईकाई के बाल सरंक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाह द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि बालिकाओं और महिलाओं सुरक्षा और सरंक्षण को बढावा देने के लिए, लडकियों के खिलाफ हिंसा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज से पूरी तरह समाप्त करने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न महिला केन्द्रित योजनाओं एवं कानूनों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण का उददेश्य पूरी तरह सफल हो सके।
इस अवसर पर प्रभारी परियेाजना अधिकारी] श्रीमती अनुराधा दुबे सहित समस्त पर्यवेक्षक एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।