ताजातरीनराजस्थान

पेंशनर दिवस 17 दिसंबर पर होंगे विविध आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व पेंशनर दिवस 17 दिसंबर के अवसर पर पौधारोपण, वैचारिक गोष्ठी,जिला कार्यकारिणी बैठक एवं जिला कलेक्टर को पेंशनर्स की समस्या समाधान हेतु ज्ञापन दिया जाएगा।
राजस्थान पैशनर मंच के महाधिवेशन संयोजक, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि वृक्ष मित्र राधा बल्लभ सोनी की अगुवाई में 17 दिसंबर प्रातः 8ः00 बजे पेंशनर दिवस के मौके पर विकास नगर स्थित पार्क में पौधारोपण किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं ओम प्रकाश तलवास ने बताया कि आसरा वृद्धाश्रम में जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे की अध्यक्षता में 12ः30 बजे वैचारिक गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसके प्रमुख वक्ता मंच के मुख्य परामर्शदाता शिक्षाविद छुट्टन लाल शर्मा, सभा अध्यक्ष राम निवास मीणा,लोक कलाकार कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, प्रदेश महामंत्री महावीर प्रसाद शर्मा पेंशनर्स को महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ साथ अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी भी देंगे।
मंच के जिला महामंत्री शंभू दयाल मेहरा एवं उप सभाध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल राजस्थान पेंशनर मंच बूंदी की संगठनात्मक रूपरेखा पर प्रकाश डालेंगे। पैशनर मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे, महाधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्फत 3ः00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। यथाशीघ्र महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भी पैंशनर्स वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराएंगे तथा राजस्थान पैंशनर मंच के माध्यम से उपयोगी सुझाव भी देंगे।