राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुई विविध गतिविधियां
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरूवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, एन.सी.सी. केडेट्स, स्काउट के बच्चों की सहभागिता से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, उप वन संरक्षक, बून्दी डॉ. ए.एन. गुप्ता, उप वन संरक्षक रामगढ (कोर), बून्दी अरूण कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बून्दी आदि ने हरी झंडी दिखाकर पीएमश्री राउमावि, बून्दी से रैली को रवाना किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण को बचाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं लोगो को मिशन लाईफ के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई एवं कपडो के थेले वितरित कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया गया।कार्यक्रम के दौरान सहायक वन संरक्षक, नैनवां, सहायक वन संरक्षक, बून्दी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, बून्दी भी उपस्थित रहे। पीएमश्री राउमावि, बून्दी में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत प्रत्येक विभागीय नर्सरी में बीजारोपण किया गया एवं कार्यालय अधीनस्थ सभी रेंज कार्यालयों, नाको पर एवं ग्राम वन सुरक्षा समितियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर मिशन लाईफ की शपथ दिलाई गई एवं पौधारोपण किया गया। इस दौरान लवकुश वाटिका, बरधा बांध पर भी पौधा रोपण कर स्थानीय ग्रामीणों में पर्यावरण जागरूकता का संचार किया गया।
