वंदे मातरम@150 तिरंगा रैली का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘वंदे मातरम@150’ के अंतर्गत बूंदी जिले में शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में शहर में तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। रैली में भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के जयकारों से पूरा बूंदी शहर गूंज उठा, जैसे-जैसे रैली शहर के बीचों बीच से निकली तो देशभक्ति की भावना से हर शहरवासी सराबोर हो गया। रैली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
नवल सागर से पुलिस परेड ग्राउंड तक हुआ रैली का आयोजन
तिरंगा रैली नवल सागर से शुरू होकर चारभुजा मंदिर से होते हुए चौगान गेट से इंद्रा मार्केट, कलेक्ट्रेट के सामने से पुलिस परेड ग्राउंड में जाकर संपन्न हुई।
पुलिस परेड ग्राउंड में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का वाचन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, पुलिस के जवान, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण, विदेशी पर्यटक एवं आमजन शामिल हुए। क्रमबद्ध रूप से चलती रैली ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया। वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि यह हर नागरिक के हृदय में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध का प्रतीक है। हमें इसी भावना के साथ देश की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी व आमजन मौजूद रहें।
