ताजातरीनराजस्थान

उपजिला अस्पताल 4 डाक्टरों के भरोसे

खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डार जिला सवाईमाधोपुर को हाल ही करीब दो तीन महीने पहले विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रयास से उपजिला अस्पताल घोषित किया गया था लेकिन वर्तमान में यहां केवल 4 डॉ ही नियुक्त है जिनमें से ड्यूटी पर लगभग 3 डॉ ही उपलब्ध रहते है जिनमें भी एक शिशु रोग विशेषज्ञ है केवल दो डोक्टरों के भरोसे उपजिला अस्पताल की ओपीडी रहती है यहां ओपीडी में लम्बी कतार देखी जा सकती है उधर पर्ची काटने वाला भी केवल एक स्टाफ है जिसके कारण पर्ची वाली लाइन में भी हमेशा भीड़ रहती है शासन का यहां कोई ध्यान नहीं है
अस्पताल को यदि इसी तरह चलाना था तो उपजिला अस्पताल क्यों घोषित करवाया था

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com