ताजातरीनश्योपुर

केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने किया कार्तिक को सम्मानित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील के ग्राम पांडोला निवासी कार्तिक तिवारी को गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम श्री गोविंद राम सेक्सरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर , पुष्यमित्र भार्गव महापौर नगर पालिका निगम इंदौर श्रीमती अमृता अमर यादव महापौर नगर पालिका निगम खंडवा द्वारा शाॅल श्रीफल शील्ड सम्मान पत्र एवं अभिनंदन पत्र देकर राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया तिवारी द्वारा अपने संवर्ग के क्षेत्र विशेष में दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के साथ- साथ शिक्षा समाजसेवा तथा अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है आपकी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग सदैव राष्ट्र निर्माण शिक्षा शिक्षार्थी के उत्थान एवं समाजहित में होता दैनिक विनय उजाला राष्ट्र निर्माता सम्मान प्रदान किया गया दो एवं तीन अगस्त 2021 भारी बारिश होने से आई बाढ़ के कारण ग्राम पांडोला मैं बने तीन तालाब बंदा गांव के बीच बना तालाब एवं स्टॉपडैम टूट गए थे जिसका पानी गांव की नो बस्तियों में भर गया था बस्तियों में करीब 4000 के लगभग लोग निवास करते हैं श्री तिवारी द्वारा अपने जीवन को संकट में डालकर पुलिस एवं बस्ती के लोगों को तुरंत सूचना दी लोगों की जान बचाई एवं अपनी गुल्लक तोड़कर उसमें रखे 6835 रुपए दवाई कपड़े राशन सामग्री का वितरण किया इस अवसर पर मनोज सोमानी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला धार श्रीमती जूली भार्गव अधिवक्ता श्रीमती शोभना मिश्रा संपादक डॉक्टर वीरेंद्र मिश्रा अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी पत्रकार उपस्थित