केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह द्वारा देश की 10000 नई बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का शुभारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को “सहकार से समृद्धि” अभियान के तहत आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में 10000 नई बहुउद्देशीय पैक्स का शुभारंभ किया । दी बूंदी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले की प्राथमिक सहकारी समितियों एवं डेयरी समितियों के 200 पदाधिकारी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। केंद्रीय मंत्री शाह द्वारा कार्यक्रम में नवगठित समितियों को पंजीकरण प्रमाण पत्रों , किसानों को रुपे किसान क्रेडिट कार्ड, पैक्स को माइक्रो एटीएम का वितरण किया।सहकार से समृद्धि अभियान के तहत देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापना की जा रही है।
शाह ने बताया कि केंद्र सरकार में सहकारिता मंत्रालय के गठन की साथ ही सहकारी समितियों को बहु आयामी बनाया गया है, समितियों के कंप्यूटरीकरण से पारदर्शिता लाने का काम किया जा रहा है। सहकारी समितियों का सुदृढ़ीकरण कर प्रत्येक किसान को रुपे किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि किसान अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति सुगमता से कर सके। पैक्स पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल का भी शुभारंभ कार्यक्रम में किया गया। सहकारिता के क्षेत्र में प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार की जाएगी। सहकारिता की ग्राम स्तर तक पहुंच के लिए आगामी 5 वर्षों में देश में 2 लाख सहकारी समितियों की स्थापना की जाएगी।
जिले की 4 नई बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का वर्चुअल शुभारंभ
बूंदी जिले की 4 नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों अणदगंज, रुणीजा, बडगांव, रोशन्दा का शुभारंभ वर्चुअल रूप से किया गया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, सहकारिता मंत्री गौतम दक,गृह एवं कृषि राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय मेगा इवेंट को राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम से जोड़ा गया।नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजकुमार, बैंक के प्रबंध निदेशक मुकेश मोहन गर्ग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में 4 नई समितियों का पंजीयन प्रमाण पत्र, 3 पैक्स को माइक्रो एटीएम , सहकार किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3 किसानों को रुपए 9 लाख का ऋण वितरण, 5 पशुपालकों को गोपाल किसान कार्ड का वितरण किया गया।