कायाकल्प अभियान के तहत निरीक्षण प्राथ. स्वा.केन्द्र का होगा जीर्णोद्वार
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कायाकल्प अभियान एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं कोविड-19 महा-अभियान के अवलोकन हेतु भ्रमण के दौरालन डॉ. अजीत मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-भिण्ड ने प्राथ. स्वा. केन्द्र केन्द्र नयागॉव का निरीक्षण किया गया। जहॉ पर स्थित डिलेवरी पांईट एवं संस्था के अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर वहां पर पदस्थ स्वास्थ्य अमले को कायाकल्प अभियान के अतंर्गत प्रशिक्षण दिया। एवं स्वास्थ्य संस्था पर आवश्यक उपकरणों एवं सामग्री की सूची तैयार करवाई गई जिसके अनुसार कार्य शीघ्र से शीघ्र करवाये जाने हेतु अपने अधीनस्थ जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयागॉव स्थित डिलेवरी पाईंट में कोई भी स्टाफनर्स ना होने से डॉ. मिश्रा ने शीघ्र से शीघ्र एक स्टाफनर्स की पदस्थापना करने की बात कही है। वही ग्राम पुरानी गढ़ीया में कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य का जायजा लिया गया।
डॉ. मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि प्राथ. स्वा. केन्द्र नयागॉव से काफी संख्या में गॉव जुड़े हैं मेरे द्वारा आज अवलोकन कर वहां की हर जरूरत को समझा है। और भविष्य में शीघ्र अति शीघ्र संस्था का जीर्णाद्वार जैसे बिजली, पानी, उपकरण की आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी जिससे अंचल की गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मिल पाना संभव हो सके।