गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माटुन्दा का किया निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय स्तरीय टीम दुवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माटूदा का NQAS टीम ने 20 व 21 दिसंबर को निरीक्षण किया, जिसमें संस्था के 6 डिपार्टमेंट का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी समार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का असेसमेंट है जिसमे 70% अंक संस्था प्राप्त कर लेती है तो आगामी 3 साल तक तीन लाख , रुपए प्रत्येक साल मिलते हैं जिसमें 25 परसेंट स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 परसेंट संस्थान का कायाकल्प करने में काम आते हैं । राष्ट्रीय स्तर से आई टीम में डॉक्टर राजीव कुमार त्रिपाठी ,डॉक्टर कपिल गंदा , द्वारा निरीक्षण किया गया । टीम द्वारा बारीकी से एक एक डिपार्टमेंट चेक किया। साथ ही मरीजों से बात की। असेर द्वारा टीम वर्क, वा आईईसी अच्छी मैनेज किया अच्छा लगा। साथ ही सेव लाइफ, सेव पेपर, सेव वाटर।के लिए स्टाफ को प्रेरित किया। रिपोर्ट भारत स्तर पर प्रेषित की जाएगी। यह बूंदी जिले की दसवीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसका राष्ट्रीय स्तर का असेसमेंट है।जिला स्तरीय अधिकारी सीएमएचओ साहब, डॉ ओ पी सामर , ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर राजीव कुमार वर्मा। जिला स्तरीय क्वालिटी टीम में, शोभित गहलोत, जितेंद्र असोलिया, श्याम लाल सोनी द्वारा सहयोग किया गया एवं समस्त पीएचसी स्टाफ ने सहयोग किया।