क्राइममध्य प्रदेश

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में 35 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार -अटेर पुलिस को मिली

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुरो के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी के तहत अनुविभागीय अधिकारी अटेर सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अटेर संजय इक्का एवं सायवर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र थाना अटेर के अंतर्गत 21 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति दो बोरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मोटर सायकल पर लिये हुये ग्राहक का इंतजार में खडे हुए है उक्त सूचना पर से थाना अटेर व सायबर सेल टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम खडीत क्वारी नदी पुल पर पहुंच कर देखा कि कुछ दूरी पर एक मोटर सायकिल पर सवार दो व्यक्ति दो बोरी रखे हुये खड़े दिखे जिनको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरी की तलाशी लेने पर कुल 34 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) प्राप्त हुआ उक्त घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 35 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर थाना अंटर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह सामग्री की गई बरामद
अटेर ने आरोपियों के पास से लगभग 34 किलो 500 ग्राम गांजा, कीमती 2 लाख 41 हजार रुपये, एक पैशन प्रो मोटर सायकल, कीमती 30 हजार कुल बरामद मालमशरुका कीमती 2 लाख 71 हजार रुपये।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी अटेर निरी. सजय इक्का, सायवर सैल प्रभारी उनि शिवप्रताप सिंह राजावत, सउनि सत्यवीर सिंह, सउनि दशरथ सिह सिकरवार, सउनि भारत प्रआर. 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर 566 महेश कुमार, प्रआर. 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 69 हरपाल आर0 82 महेन्द्र प्रताप सिंह, आर0 829 विकास चौहान, आर0 370 राजपाल चौहान, आर0 चालक राजकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।