कलेक्टर की अध्यक्षता में चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में बैठक आयोजित
भिण्ड.ShashikantRathore/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में चंबल एक्सप्रेस वे के भारतमाला परियोजना में शामिल होने से जमीन अधिग्रहण के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, प्रोजेक्टर डायरेक्टर एनएच राजेश गुप्ता, एसडीएम भिण्ड उदयसिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बडोले, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा के अलावा एमपीईबी, पीएचई, जीएमडीआईसी, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, एमपीआरडीसी सहित आरआई एवं पटवारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि अटल चंबल एक्सप्रेस वे के लिए शासकीय एवं प्रायवेट जमीन अधिग्रहण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण इसे प्राथमिकता पर ले। कोई भी कार्य डिले नहीं होना चाहिए। वाट्सअप ग्रुफ बनाकर कलेक्टर को भी जोडा जाए। चंबल एक्सप्रेस वे के जमीन अधिग्रहण के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है उसको समन्वय के साथ तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रायवेट जमीन अधिग्रहण की जावेगी उसके बदले कहां जमीन दी जाएगी उसको अधिकारीगण अभी से चिन्हित करना शुरू कर दें। कलेक्टर ने कहा कि चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे का कार्य किया जाये। सर्वे के दौरान यह देखा जाए कि जमीन पर कब्जा तो नहीं है या मंदिर बगैर बने हुए है उनको चिन्हित करें और कब्जा हटाने की कार्यवाही तत्काल की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक गांव भिण्ड का और 26 गांव अटेर के शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रायवेट जमीन के बदले जहां तक हो रोड से 100 मीटर दूरी पर जहां शासकीय जमीन उपलब्ध हो उसका सर्वे किया जाए और देने के लिए चिन्हित की जावे। अगर किसी को इस संबंध में कोई परेशानी आ रही है तब मुझे फोन कर बताया जावे। प्रारंभ में प्रोजेक्टर डायरेक्टर राजेश गुप्ता ने चंबल एक्सप्रेस-वे के संबंध में जानकारी से अवगत कराया।