ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सडक दुर्घटना में जान बचाकर राह-वीर बने, श्योपुर के दो युवक

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>सडक दुर्घटनाओं में घायलों को समय रहते अस्पताल पहंुंचाकर जान बचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा शुरू की गई राह-वीर योजना में श्योपुर जिले से दो युवकों को इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा, जिसके तहत उन्हें 25-25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा इसका प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सडक दुर्घटनाओं मंे घायलों की जान बचाने के लिए यह अभिनव योजना शुरू की गई है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को राह-वीर योजना के तहत न केवल सम्मानित किया जायेगा, बल्कि उन्हें 25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि भी दी जाती है। उक्त योजना के तहत श्योपुर जिले में मुकेश मीणा एवं उदयभान रावत को 25-25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि 25 मई 2025 की रात 11.30 बजे भाजपा कार्यालय श्योपुर के सामने श्रीमति वर्षा आदिवासी और सोमेश आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के तुरंत बाद दोनों घायलों को मुकेश मीणा एवं  उदय भान रावत द्वारा गोल्डन ऑवर के भीतर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनका इलाज समय पर शुरू हो सका और उनकी जान बचाई जा सकी।
इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों राहवीरों के लिए राशि 25,000-25,000 का पुरस्कार देने का प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। यह पुरस्कार राह-वीर योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा, जो सड़क हादसों में तत्काल मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com