ताजातरीनराजस्थान

मॉडल स्कूल खण्डार के दो छात्र राज्य स्तर पर उप विजेता

खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-खंडार स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खंडार के लिए एक और खुशखबरी है। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में दो विद्यार्थियों ने सेकंड रैंक सुरक्षित की है। घाटोल बांसवाड़ा में सम्पन्न हुई सीनियर वर्ग में कक्षा दस के हर्षुल शर्मा और जूनियर वर्ग की मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा सात की गार्गी गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर्षुल शर्मा ने एडवांस S – 600 (सारंग) नामक प्रतिरक्षा प्रणाली और गार्गी गुप्ता ने एयरोप्लेन में डिटेचेबल केबिन का प्रदर्शन किया जिन्हें दर्शकों और मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा बहुत सराहा गया। बृजेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि दोनों ही मॉडल ताजा घटनाओं से प्रेरित होकर बनाए गए थे। अभी हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत की प्रतिरक्षा प्रणाली S – 400 का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा जिससे प्रेरित होकर हर्षुल शर्मा द्वारा प्रदर्शित मॉडल में अलग – अलग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने के लिए लेज़र, छोटी मिसाइल और बड़ी मिसाइल के उपयोग का सुझाव दिया गया इसी तरह गार्गी गुप्ता ने अपने मॉडल में प्लेन क्रैश होते समय डिटेचेबल केबिन जोड़ने का सुझाव दिया जो न केवल शॉक एब्जॉर्ब करता है बल्कि पानी में तैरने की क्षमता से भी लैस होगा। ध्यातव्य है कि यह मॉडल अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना से प्रेरित होकर बनाया गया था। राज्य स्तर पर प्राप्त इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार कौशल और विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों को बधाईयां दी और निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना व्यक्त की। घाटोल बांसवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र गुप्ता भी छात्रों के साथ उपस्थित थे।