राजस्व महाअभियान में लापरवाही पर दो पटवारी निलंबित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>एसडीएम श्योपुर एवं कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार द्वारा राजस्व महाअभियान तथा अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने पर तहसील श्योपुर एवं तहसील कराहल अंतर्गत दो पटवारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार तहसील श्योपुर अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 66 मयापुर एवं हल्का नंबर 62 सेमल्दा हवेली के पटवारी रामलखन शाक्य को राजस्व महाअभियान में नक्शा तरमीम की कार्यवाही नही करने, जनसुनवाई के दौरान टीएल प्रकरणों एवं अन्य आवेदनो का समय सीमा में निराकरण नही करने तथा सीमांकन नही करने के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन काल में पटवारी श्री शाक्य का मुख्यालय तहसील कार्यालय श्योपुर नियत किया गया है। इसके साथ ही पटवारी हल्का नंबर 66 मयापुर का अतिरिक्त प्रभार पटवारी आशीष मंगल को तथा पटवारी हल्का नंबर 62 सेमल्दा हवेली का अतिरिक्त प्रभार पटवारी रामअवतार सुमन को सौपा गया है।
इसी प्रकार तहसील कराहल अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 31 रानीपुरा एवं पटवारी हल्का नंबर 28 निमानिया के पटवारी मनीष गुप्ता को राजस्व महाअभियान के तहत नक्शा, बंटाकन की प्रगति न्यूनतम रहने के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय तहसील कराहल नियत किया गया है। इसके साथ ही उक्त दोनो हल्को का प्रभार पटवारी अजय भारद्वाज को सौपा गया है।