वीडियो वायरल मामले में शिक्षक निलंबित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर द्वारा सीएम राईज विद्यालय विजयपुर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक रघुवीर गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही उक्त शिक्षक के स्कूल संचालन के दौरान कक्षा में सोते हुए का वीडियो वायरल होने के चलते की गई है। निलंबन अवधि में उक्त शिक्षक का मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल अगरा किया गया है।