बाघ के सिर कटे शव प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार Two accused arrested in case of tiger’s severed body
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) ने बताया कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और स्थानीय पुलिस के सहयोग से वन्य-प्राणी बाघ के सिर कटे शव के दो आरोपियों को बाघ के अन्य अवयवों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बैतूल के ग्राम धासई माल तहसील शाहपुर से आरोपी सुबन पिता शंकर भलावी और कमल सिंह पिता ध्यान सिंह कुमरे को गिरफ्तार कर न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया है।
बाघ के सिर कटे शव प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार Two accused arrested in case of tiger’s severed body
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26 जून 2023 को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाघ का शव बिना सर के क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था। जिस पर अज्ञात प्रकरण दर्ज किया गया था। एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई कर मुखबिर तंत्र विकसित कर स्थानीय अमले के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है। सख्त कार्यवाही की जायेगी।