ताजातरीन

फर्जी हस्ताक्षर से खाद्य सुरक्षा लाइसेंस जारी करवाने के दो आरोपी गिरफ्तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-   बूंदी पुलिस ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल कर कुटरचित अनापत्ति प्रमाण पत्र से खाद्य सुरक्षा लाइसेंस प्राप्त करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपनी ए-वन चिकन और मीट शॉप के लिए खाद्य सुरक्षा लाइसेंस हेतु पंचायत के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल कर 5 जनवरी 2024 को अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार कर उसे ऑनलाइन जमा करवाया था।
दबलाना थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि 19 जनवरी 2024 को अणदगंज ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय सीएमएचओं बून्दी ने अवगत करवाया कि सयद पुत्र अशरफ जाति देशवाली निवासी अलोद द्वारा अपनी ए-वन चिकन व मिट शोप की खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, जिसमे आपके कार्यालय से किसी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिस पर जानकारी करने पर पता चला कि उक्त सैय्यद द्वारा ग्राम पंचायत के लेटर पेड पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मोहरे लगाकर व उन पर दोनो के फर्जी हस्ताक्षर कर एक अनापत्ति प्रमाण पत्र 5 जनवरी को तैयार कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित किया है।
थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि मामले में विवादित दस्तावेज का एफएसल परीक्षण करवाए जाने पर उक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र कुटरचित व फर्जी हस्ताक्षर वाला होना पाया गया। जिस पर उक्त आवेदक आरोपी सैयद पुत्र अशरफ जाति देशवली निवासी अलोद तथा कार्य मे सहयोगी रहे मयुर पुत्र ईनाम जाति देशवाली निवासी डाबला गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।