खेलराजस्थान

पीजी कॉलेज की टी.टी. टीम अन्तर महाविद्यालय खेल में रही उप विजेता TT of PG College The team was the runner-up in the inter-college game

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मैजर ध्यानचन्द डीएचई कोटा विश्वविद्यालय, कोटा में 17 नवम्बर को आयोजित हुइ अन्तरमहाविद्यालय टी.टी. प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, बून्दी की टी.टी. पुरूष एवं महिला टीमें उप विजेता रही। महाविद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल, खेल प्रभारी-ंउचय डॉ. सौभागमल मीणा, टीम मैनेजर डॉ. सविता चौधरी, संकाय सदस्य डॉ. संजय भल्ला ने उप विजेता टीम का स्वागत किया।