मध्य प्रदेश

33 केव्ही लाइन से टकराया ट्रॉला धूं-धूकर जला

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> गोरमी क्षेत्र के स्टेट हाइवे अंबाह रोड होते हुए एक ट्रॉला जा रहा था, इसी दौरान वह नीचे झूल रही 33 केव्ही लाइन से टकराने आग लग गई। यह हादसा सुबह 9 बजे घटित हुआ जब ट्रॉला चालक मिट्टी खाली कर रहा, इसी दौरान कम ऊंचाई पर झूल रही 33 केव्ही लाइन से छू गया और उसमें भरभरा कर आग लग गई, आगजनी की घटना के बाद चालक नीचा कूद गया और हादसे की सूचना तुरंत पुलिस व फायर बिग्रेड को दी, मौके पर पहुंचकर पहले 33 केव्ही लाइन बंद करायी जिसके बाद फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। मंगलवार सुबह 9 बजे आरसीएल कंपनी का ट्रॉला अंबाह रोड पर मिट्टी खाली कर रहा था, इसी दौरान 33 केव्ही लाइन से टकराया गया, जिस कारण उसमें आग लग गई। अगजनी की घटना देखकर चालक तुरंत कूदकर बाहर आ गया, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस व दमकल को दी, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।