20 मई को भाजपा द्वारा निकाली जाएंगी तिरंगा यात्रा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-देश के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाने को लेकर 20 मई को भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शहर के रंजीत निवास में गुरुवार को बूंदी शहर और नमाना मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने कहा कि 18 मई को प्रातः 11ः00 कुवारती धान मंडी रोड स्थित सांवरिया मैरिज गार्डन में बूंदी विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 मई को जिले की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शिरकत करेंगे।
मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, लोकसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिनंदन कहार, सभापति सरोज अग्रवाल, नमाना मंडल अध्यक्ष नेतराम नेवी अपने विचार व्यक्त किये। भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी ने जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा की सहमति से महावीर जैन को तिरंगा यात्रा का शहर संयोजक और गौरव वर्मा, संजय भूटानी को सहसंयोजक नियुक्त किया है।
इस दौरान भाजपा नेता अशोक जैन निर्मल मालव, पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा, हेमंत मीना, अनिल जांगिड़, मोहन कराड, मेक कराड, दिलीप सिंह, जमुना शंकर, नवीन चतुर्वेदी, अंकित शर्मा, पार्षद नवीन सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।