कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्तियों को दी श्रृ़दांजलि
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>परिवहन विभाग की ओर से वर्ल्ड डे ऑफ़ रेमेमब्रेन्स फॉर रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स के उपलक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कानून व्यवस्था बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, केसी वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
नगर परिषद सभापति कहा कि आमजन कर्तव्यों को समझते हुए प्रशासन के सहयोगी बने और सड़क नियमों का पालन करें। रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटोदी ने कहा कि हम सभी सुरक्षा नियमों की पालन पूरे संयम से करें।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा सड़क दुर्घटनाएं एक महामारी से भी भयंकर रूप ले चुकी हैं हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं और घायल होते हैं। प्रशासन द्वारा अनेक नियम और कानून सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इनका पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होने बताया कि दुर्घटनाओं बचाव के लिए सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों का पालन करें।
कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बीएस गौड़ ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रोड सेफ्टी के नियम और कानून का पालन करने की बात कही। ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने सड़क पर वाहन संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस दौरान कैंडल मार्च निकाल कर सभी शहर वासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया।