पंच ‘ज’ अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में गत दिवस सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र 6 ए, श्योपुर में पंच ‘‘ज’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित बालक-बालिकाओं के माध्यम से वृक्षारोपण कर उनके पोषण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सौंपी गई। साथ ही उन्हें वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुये वृक्षों की उपयोगिता, नालसा की स्कीम- बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सहायता योजना, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, मौलिक अधिकार व मौलिक कर्त्तव्य के बारे में समझाया गया।