कानून के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण Training of ASHA workers to create awareness among citizens about the law
श्योपुर[email protected]>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों में कानून के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर के समन्वय से आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल द्वारा उपस्थित महिलाओं को महिला कानून के बारे में बताया व फिल्ड में लोगों को कानून के प्रति जागरूकता व कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक सलाह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा गया। इसके साथ ही नालसा व सालसा एवं वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के बारे में भी प्रकाश डाला गया।
कानून के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण Training of ASHA workers to create awareness among citizens about the law
इसी क्रम में श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित आशाकार्यताओं को महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव एवं हिंसा से बचाव के बारे में जानकारियां प्रदान की, साथ ही बताया कि हम सबको अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखना होगा और अपने साथ हुये अन्याय व हिंसा की सूचना पुलिस थाने में देनी चाहिए व महिलाओं की समस्याओं को जानने के लिये पहले उनसे इमोशनली कॉटेंक्ट करना चाहिये फिर वह आश्वस्त होकर अपनी हर समस्या आपसे शेयर करेंगी। साथ ही महिलाओं से संबंधित अनेक अधिकार व योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं से संबंधी मुद्दे जैसे कन्या भ्रूण हत्या, मानसिक हिंसा, स्किल डेवलमेंट, शारीरिक हिंसा, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन शोषण, भेदभाव, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण के बारे में बताया गया व महिलाओं द्वारा फिल्ड में आने वाली समस्याओं को सुनकर उन्हें संतोषप्रद जबाव दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर एवं आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।