ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

जीपीएफ प्रकरण ऑनलाइन भेजने के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सेवा निवृत्त होने पर जीपीएफ प्रकरण ऑनलाइन भेजे जाने के लिए ई-जीपीएफ प्रणाली लागू होने जा रही है, जिसके तहत सेवा निवृत्त होने वाले एम्पलाई का जीपीएफ प्रकरण डीडीओ द्वारा आईएफएमएस के माध्यम से ऑनलाइन भी महालेखाकार ग्वालियर को भेजे जायेगे। इस संबंध में कोषालय विभाग द्वारा सभी डीडीओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र श्योपुर में आयोजित किया गया। सहायक कौषालय अधिकारी  कामेश देलवार ने बताया कि सेवा निवृत्त होने पर अधिकारियों, कर्मचारियों के जीपीएफ प्रकरण ऑनलाइन भेजे जाने के संबंध में सभी डीडीओ एवं संबंधित लिपिको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com