चंबल पुल की बैरिंग खराब होने से ट्रैफिक हुआ डायवर्ट, राहगीरों को हो रही परेशानी
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>>यूपी और एमपी को जोडऩे वाले चंबल नदी पर बने पुल के पिलर नंबर छह की बेयरिंग टूटने से इस पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। बाइक, कार समेत हल्के वाहन ही इस पर होकर गुजर रहे हैं। भारी वाहनों को सहसो, चकरनगर होते हुए गुजारा जाएगा। पुल को बनने में काफी वक्त लग सकता है। डीएम श्रुति सिंह ने इस संबंध में विगत दिनों निर्देश जारी कर दिए हैं।
चंबल पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित होने के बाद अन्य मार्गो से होते हुए भिण्ड के वाहन उप्र पहुंच रहे है जिससे लंबा फेर खाना पड़ रहा है भारी वाहन बंद होने से इसका असर भिण्ड आरटीओ बैरियर पर पड़ा है जिसके चलते कई लोगों का वेतन रोक दिया गया है जो आरटीओ पर दबाव बना रहे हैं।