तिरंगा लहराकर ली कौमी एकता की ली शपथ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बैडमिंटन खेल मैदान में 75वें अमृत काल गणतंत्र दिवस पूर्व खिलाड़ियों ने तिरंगा लहरात ेहुए कौमी एकता की शपथ ली। इस दौरान खिलाड़ियों ने जय हिंद के उद्घोष के साथ तिरंगे की शान में देशभक्ति के नगमे गुनगुनाए।
संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बताया खिलाड़ियों द्वारा हर वर्ष की भांति खेल मैदान में तिरंगा लहराने के साथ अमन चैन भाईचारा कायम रखने हेतु कौमी एकता की शपथ ली गई। इस अवसर पर स्वागत सचिव मुकेश दाधीच, उपाध्यक्ष विनोद मीना, बैडमिंटन खिलाड़ी नारायण झंवर, कुलदीप सिंह हाड़ा, आशुतोष खंडेलवाल, शशांक दाधीच, रितेंद्र दाखेडा, आशुतोष मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।