आज निकलेगी झंडी, कल होगा मेले का आयोजन
बूंदी. KrishnakantRathore/ @www.rubarunwws.com- श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर बालचंद पाड़ा द्वारा आज नवमी पर भव्य तेजाजी की झंडी निकाली जाएगी। इससे पूर्व सुबह 9 बजे हवन और पाट स्थापना से तेजाजी मेले के कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। दोपहर को महिला मंडल द्वारा भजन- कीर्तन का आयोजन होगा। रात्रि 8 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो मेघवाल मोहल्ला से प्रारंभ होकर रात्रि 12 बजे चौमुखा स्थित गणेश मंदिर पहुंचेगी जहां बूंदी के सभी थानकों से आई झंडियों का मिलान होगा और गणेश जी को निमंत्रण दिया जाएगा।
मंदिर के पुजारी सोहन लाल और हेमंत कुमार ने बताया की आज सुबह 4 बजे पूजा अर्चना कर मुख्य मेले का प्रारंभ होगा, मान्यता है कि तेजदश्मी को तेजाजी के दूध चढ़ाने से विषदंश का खतरा नहीं रहता। सुबह 8 बजे तक मंदिर में भक्तो द्वारा लाया गया कच्चा दूध प्रतिमा पर चढ़ाया जाएगा। 12 बजे पंच और आम जन द्वारा लाए झंडे चढ़ाए जाएंगे तत्पश्चात बाबा की आज्ञा मिलने पर विष दंश से ठीक हुए जात्रियों की दस्सियां काटी जाएंगी। दर्शनों का दौर दिन भर चलेगा और इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लाया गया भोग भी चढ़ाया जाएगा।
तेजा दशमी को लेकर मान्यता
काला बाला के देवता और गौ रक्षक के रूप में प्रसिद्ध वीर तेजाजी महाराज का पर्व तेजा दशमी पूरे हाड़ौती क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। तेजा दशमी में पर तेजाजी की प्रतिमा पर दूध चढ़ाने से विषदंश का भय नहीं रहता। इस दिन लोग घरों में बनाए लड्डू बाटी का तेजाजी महाराज को भोग लगाते है। तेजाजी के देवरों पर घोड़ले की देह में आकर दसिया काटी जाती है। इस दिन घरों में काली डाल नहीं बनाई जाती और घर में बने भोजन का पहला भोग तेजाजी के मंदिर में लगाया जाता है।