खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेशस्वास्थ्य

तम्बाकू जागरुकता रथयात्रा व हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न

तम्बाकू स्वास्थ्य ही नहीं पर्यावरण के लिए भी खतरा है- कमलेश भार्गव सीईओ
तम्बाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य व आर्थिक नुकसान पहुँचाता है- डॉ. आरबी कुरेले सीएमएचओ
तम्बाकू सेवन अप्रत्यक्ष रूप से परिजनों व सम्पर्क व्यक्तियों के लिए खतरनाक- रामजीशरण राय



दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> स्वास्थ ही नहीं पर्यावरण के लिए भी खतरा है तम्बाकू इस हेतु समुदाय को जागरूक करने व कानूनी जागरूकता व आवश्यक कार्यवाही करने की महती आवश्यकता है। उक्त उद्गार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), मप्र वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग व जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित रथयात्रा व हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में व्यक्त किए।
रथयात्रा व हस्ताक्षर अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया एवं डॉ. आर.बी. कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू डॉ. देवेन्द्र घुरैया ने उपस्थित समुदाय को तम्बाकू से होने वाली हानिकारक स्थितियों से अवगत कराते हुए विभिन्न स्तर के आँकड़े प्रस्तुत किए।


स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय ने बताया कि जिले को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस/ सप्ताह 2022 के विषय “तम्बाकू स्वास्थ्य ही नही पर्यावरण के लिए हानिकारक है” के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु अभियान व तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति के प्रति जागरूकता के प्रयास जा रहे है। अभियान के अंतर्गत जागरूकता रथयात्रा व हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर दतिया से किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध के सन्देश युक्त फ्लेक्स, पोस्टर प्रदर्शन किए एवं पम्पलेट वितरण किए।


आयोजित जागरूकता रथयात्रा व हस्ताक्षर अभियान की गतिविधियों में तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ देवेंद्र घुरैया, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, डॉ. कुमैल जैदी, डॉ. केएम वरुण, स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय, जागरूकता रथयात्रा प्रभारी अशोककुमार शाक्य, देवेंद्र बौद्ध एवं प्रस्फुटन समिति बलवीर पाँचाल के साथ ही समाजसेवी वीरेंद्र तिवारी, जितेंद्र गौतम गुरु, पीयूष राय, सुबोध शर्मा सदस्य एमएचआरसी, जिला बाल अधिकार मंच की ब्रिजकुँअर पाँचाल, भरत नामदेव, रोहित मांझी, आशीष खरे, रवि कुमार मौर्य, अभय दांगी, आयुष राय, अजय दांगी, मोहित जाटव, प्रशांत गुप्ता प्रस्फुटन समिति के साहिल राय, पुष्पेन्द्र बघेल सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।



आयोजित रथयात्रा व हस्ताक्षर अभियान मेडिकल कॉलेज, कार्यालय सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, पीताम्बरा पीठ, कोतवाली परिसर, महिला थाना, रेलवे स्टेशन, झांसी चुंगी, सेवढ़ा चुंगी, बस स्टैंड, किला चौक, नजियाई बाजार व बड़ौनी नगरीय क्षेत्र के साथ ही शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई दतिया वापस पहुँची। उक्त जानकारी प्रस्फुटन समिति के सचिव आयुष राय ने दी।